राजस्थान-करौली में 30 से अधिक गौवंश से भरा कंटेनर पकड़ा, सभी की दम घुटने से मौत के बाद आरोपी फरार
करौली. टोडाभीम थाना पुलिस द्वारा गौवंशों से भरा एक कंटेनर ट्रक जब्त किया गया है।...
करौली: टोडाभीम थाना पुलिस द्वारा गौवंशों से भरा एक कंटेनर ट्रक जब्त किया गया है। जिसे मंगलवार सुबह 4.30 बजे हिण्डौन के फुलवाड़ा स्थित गौशाला लेकर लाया गया। जहां ट्रक में करीब 30 गौवंश मृत मिले। जिसके बाद हिण्डौन पशु चिकित्सालय से चिकित्सको की टीम भी गौशाला पहुंची।
टोडाभीम थाना के एएसआई बनेसिंह ने बताया कि सोमवार रात करीब 1.30 बजे फोन पर सूचना मिली कि बालाजी घाटी पर गौवंशों से भरा एक ट्रक घाटी की दीवार से टकराकर पेड़ के सहारे खड़ा हुआ है। इस सूचना पर जाब्ता लेकर मौके पर पहुंचे। इस दौरान मथुरा व भरतपुर से भी कुछ गौसेवक ट्रक का पीछा करते हुए वहां पहुंच गए थे। इस दौरान मौके से वाहन चालक फरार मिला। गौसेवकों की मदद से कंटेनर ट्रक को लेकर हिण्डौन के फुलवाड़ा स्थित गौशाला पहुंचे। पशु चिकित्सक डॉ महेश गुप्ता ने बताया कि दम घुटने से गौवंशों की मौत हुई है।