पत्नी को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाला आरोपी पति गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ संवाददाता बीजापुर, 29 जनवरी। पत्नी को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ज्ञात हो कि 29 नवम्बर को बीजापुर के तहसीलपारा के एक किराये के मकान में मृतिका द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में बीजापुर कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। पुलिस ने मर्ग जांच में गवाहों के कथन और उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर मृतिका के पति धनीराम साहू के द्वारा पत्नी को प्रताडि़त करने के चलते आत्महत्या करने के लिए दुष्प्रेरित करना पाये जाने से बीजापुर कोतवाली द्वारा मामले में धारा 108 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही करते हुए आज आरोपी पति धनीराम साहू नूनपाली थाना सराईपाली जिला महासमुंद को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के विरुद्ध बीजापुर थाना में वैधानिक कार्यवाही के बाद न्यायिक रिमांड पर न्यायालय बीजापुर में पेश किया गया है।

बीजापुर: पत्नी को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ज्ञात हो कि 29 नवम्बर को बीजापुर के तहसीलपारा के एक किराये के मकान में मृतिका द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में बीजापुर कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। पुलिस ने मर्ग जांच में गवाहों के कथन और उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर मृतिका के पति धनीराम साहू के द्वारा पत्नी को प्रताडि़त करने के चलते आत्महत्या करने के लिए दुष्प्रेरित करना पाये जाने से बीजापुर कोतवाली द्वारा मामले में धारा 108 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही करते हुए आज आरोपी पति धनीराम साहू नूनपाली थाना सराईपाली जिला महासमुंद को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के विरुद्ध बीजापुर थाना में वैधानिक कार्यवाही के बाद न्यायिक रिमांड पर न्यायालय बीजापुर में पेश किया गया है।