साउथ की वह फिल्म जिसके सामने The Conjuring भी लगेगी कम डरावनी, हर मिनट करेगी खौफ पैदा, OTT पर कहां देखें
हॉरर फिल्मों का क्रेज लोगों के अंदर बढ़ता ही जा रहा है, यही वजह है कि मेकर्स भी अब इस जॉर्नर पर ज्यादा से ज्यादा काम कर रहे हैं। राजा साब से लेकर भूत बंगला, द भूतनी, स्त्री 3 और कपकपी (Kapkapii) जैसी फिल्में आने वाले समय में रिलीज होने वाली हैं। ओटीटी पर भी लोगों को इस तरह की फिल्मों की तलाश रहती है, जो हॉलीवुड की द एक्सोरसिज्म, द नन, द कंज्यूरिंग और द रिंग जैसी को टक्कर दे सके। आज हम आपको एक ऐसी ही साउथ फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे देखकर आपको कंपकंपी छूट जाएगी। ऐसा एहसास होगा कि कभी भी कोई दरवाजा खटखटा देगा, या फिर कोई पर्दे के पीछे से अभी आ जाएगा। कौन सी है वह फिल्म और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आप उसे देख सकते हैं, बताएंगे आपको हर डिटेल: साउथ की ये फिल्म कर देगी रोंगटे खड़े आम तौर पर जब हम कोई साउथ फिल्म देखने बैठते हैं, तो वह शुरुआत में तो बहुत दिलचस्प लगती है, लेकिन बाद में उसमें इतनी कॉमेडी भर दी जाती है कि ऑडियंस को वह उबाऊ लगने लगती है। हालांकि, हम जिस फिल्म के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, उसे देखने के बाद आपको अकेले वॉशरूम जाने में भी डर लगेगा। हॉलीवुड की हॉरर फिल्मों को टक्कर देने वाली ये मूवी है 2023 में आई फिल्म 'पिंडम'। साई किरण देदा के निर्देशन में बनी 'पिंडम' की कहानी बेहद ही खौफ पैदा करने वाली है। 2 घंटे 27 मिनट की ये फिल्म आपको एक भी मिनट अपनी जगह से कहीं इधर-उधर नहीं होने देगी। जिस तरह से निर्देशक ने 1990 में क्रिश्चन परिवार के एक घर की डरावनी कहानी को ऑडियंस के सामने परोसा है, वह वाकई काबिल-ए-तारीफ है। फिल्म में भूत नहीं दिखाई देगा, लेकिन डर का एहसास ऐसा होगा कि अगर आप एक कमरे से दूसरे कमरे में बिना दोस्तों के चले गए तो खुद को बहादुर समझ लेना। किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं फिल्म पिंडम तेलुगु भाषा में बनी इस हॉरर फिल्म में अभिनेता श्रीराम ने एंथनी, कुशी रवि ने मैरी की मुख्य भूमिका निभाई है। इसके अलावा इश्वरी राव ने मूवी में अन्नामा बनकर भूतों का विनाश किया है। ये मूवी आप अमेजन प्राइम वीडियो (Prime Video) पर हिंदी में देख सकते हैं। इस फिल्म को IMDB पर 10 में से 7.4 की रेटिंग मिली है।

हॉरर फिल्मों का क्रेज लोगों के अंदर बढ़ता ही जा रहा है, यही वजह है कि मेकर्स भी अब इस जॉर्नर पर ज्यादा से ज्यादा काम कर रहे हैं। राजा साब से लेकर भूत बंगला, द भूतनी, स्त्री 3 और कपकपी (Kapkapii) जैसी फिल्में आने वाले समय में रिलीज होने वाली हैं। ओटीटी पर भी लोगों को इस तरह की फिल्मों की तलाश रहती है, जो हॉलीवुड की द एक्सोरसिज्म, द नन, द कंज्यूरिंग और द रिंग जैसी को टक्कर दे सके। आज हम आपको एक ऐसी ही साउथ फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे देखकर आपको कंपकंपी छूट जाएगी। ऐसा एहसास होगा कि कभी भी कोई दरवाजा खटखटा देगा, या फिर कोई पर्दे के पीछे से अभी आ जाएगा। कौन सी है वह फिल्म और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आप उसे देख सकते हैं, बताएंगे आपको हर डिटेल: साउथ की ये फिल्म कर देगी रोंगटे खड़े आम तौर पर जब हम कोई साउथ फिल्म देखने बैठते हैं, तो वह शुरुआत में तो बहुत दिलचस्प लगती है, लेकिन बाद में उसमें इतनी कॉमेडी भर दी जाती है कि ऑडियंस को वह उबाऊ लगने लगती है। हालांकि, हम जिस फिल्म के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, उसे देखने के बाद आपको अकेले वॉशरूम जाने में भी डर लगेगा। हॉलीवुड की हॉरर फिल्मों को टक्कर देने वाली ये मूवी है 2023 में आई फिल्म 'पिंडम'। साई किरण देदा के निर्देशन में बनी 'पिंडम' की कहानी बेहद ही खौफ पैदा करने वाली है। 2 घंटे 27 मिनट की ये फिल्म आपको एक भी मिनट अपनी जगह से कहीं इधर-उधर नहीं होने देगी। जिस तरह से निर्देशक ने 1990 में क्रिश्चन परिवार के एक घर की डरावनी कहानी को ऑडियंस के सामने परोसा है, वह वाकई काबिल-ए-तारीफ है। फिल्म में भूत नहीं दिखाई देगा, लेकिन डर का एहसास ऐसा होगा कि अगर आप एक कमरे से दूसरे कमरे में बिना दोस्तों के चले गए तो खुद को बहादुर समझ लेना। किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं फिल्म पिंडम तेलुगु भाषा में बनी इस हॉरर फिल्म में अभिनेता श्रीराम ने एंथनी, कुशी रवि ने मैरी की मुख्य भूमिका निभाई है। इसके अलावा इश्वरी राव ने मूवी में अन्नामा बनकर भूतों का विनाश किया है। ये मूवी आप अमेजन प्राइम वीडियो (Prime Video) पर हिंदी में देख सकते हैं। इस फिल्म को IMDB पर 10 में से 7.4 की रेटिंग मिली है।