दिल में भर जाएगा खौफ! 8 एपिसोड वाली हॉरर-थ्रिलर सीरीज की रिलीज डेट का एलान
ओटीटी पर हर हफ्ते नई-नई फिल्में और सीरीज की अनाउंसमेंट होती है। सिनेमाघरों में जाने की बजाय आजकल दर्शक घर पर आराम से बैठकर ओटीटी पर कुछ मसाला ढूंढते हैं। अगर आप रोमांस और सस्पेंस थ्रिलर से बोर होकर कोई नए हॉरर जॉनर की तलाश में हैं तो हम आपके लिए एक नई सीरीज लेकर आए हैं जिसकी रिलीज डेट का भी एलान कर दिया गया है। हाल ही में एक आगामी हॉरर थ्रिलर सीरीज का एलान किया गया है। इस हॉरर थ्रिलर का नाम खौफ है जिसकी कहानी वाकई आपके रोंगटे खड़े कर देगी। यह अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) की ओरिजिनल सीरीज है। हाल ही में, एक खौफनाक पोस्टर के साथ रिलीज डेट अनाउंस की गई है। खौफ की रिलीज डेट आउट प्राइम वीडियो के इंस्टाग्राम हैंडल पर 8 अप्रैल को खौफ सीरीज का पोस्टर जारी किया गया है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है, कुछ कमरे यादें समेटे हुए हैं। इस कमरे में डर है। सीरीज का पहला लुक बहुत ही खतरनाक है। एक कमरा, मकड़ी, आदमी और महिला वाले इस पोस्टर देखकर माना जा रहा है कि सीरीज धमाका करने वाली है। 8 एपिसोड वाली सस्पेंस थ्रिलर हॉरर ड्रामा खौफ को देखने के लिए आपको ज्यादा दिन इंतजार नहीं करना पड़ेगा। यह सीरीज 18 अप्रैल से ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। क्या है खौफ की कहानी? खौफ एक महिला के इर्द-गिर्द घूमने वाली सीरीज है जो नई उम्मीद के साथ एक नए शहर में एक हॉस्टल में रहने के लिए आती है लेकिन वह उस जगह के इतिहास और छिपे हुए रहस्यों से अनजान है। उसे नहीं पता होता है कि अतीत से बचने के लिए वह जिस जगह से अपनी नई शुरुआत करने की सोच रही है, वहां उसके लिए नई चुनौतियां आने वाली है। उसके कमरे में ऐसी-ऐसी घटनाएं होंगी हैं जो उसकी जिंदगी को बुरे सपने में बदल देगी। सीरीज में सस्पेंस थ्रिलर है। खौफ की स्टार कास्ट पंकज कुमार और सूर्या बालाकृष्णन निर्देशित सीरीज में कई बढ़िया एक्टर्स और एक्ट्रेसेज नजर आने वाले हैं। देखिए उनकी लिस्ट... मोनिका पंवार राजत कपूर अभिषेक चौहान गीतांजलि कुलकर्णी शिल्पा शुक्ला

ओटीटी पर हर हफ्ते नई-नई फिल्में और सीरीज की अनाउंसमेंट होती है। सिनेमाघरों में जाने की बजाय आजकल दर्शक घर पर आराम से बैठकर ओटीटी पर कुछ मसाला ढूंढते हैं। अगर आप रोमांस और सस्पेंस थ्रिलर से बोर होकर कोई नए हॉरर जॉनर की तलाश में हैं तो हम आपके लिए एक नई सीरीज लेकर आए हैं जिसकी रिलीज डेट का भी एलान कर दिया गया है। हाल ही में एक आगामी हॉरर थ्रिलर सीरीज का एलान किया गया है। इस हॉरर थ्रिलर का नाम खौफ है जिसकी कहानी वाकई आपके रोंगटे खड़े कर देगी। यह अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) की ओरिजिनल सीरीज है। हाल ही में, एक खौफनाक पोस्टर के साथ रिलीज डेट अनाउंस की गई है। खौफ की रिलीज डेट आउट प्राइम वीडियो के इंस्टाग्राम हैंडल पर 8 अप्रैल को खौफ सीरीज का पोस्टर जारी किया गया है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है, कुछ कमरे यादें समेटे हुए हैं। इस कमरे में डर है। सीरीज का पहला लुक बहुत ही खतरनाक है। एक कमरा, मकड़ी, आदमी और महिला वाले इस पोस्टर देखकर माना जा रहा है कि सीरीज धमाका करने वाली है। 8 एपिसोड वाली सस्पेंस थ्रिलर हॉरर ड्रामा खौफ को देखने के लिए आपको ज्यादा दिन इंतजार नहीं करना पड़ेगा। यह सीरीज 18 अप्रैल से ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। क्या है खौफ की कहानी? खौफ एक महिला के इर्द-गिर्द घूमने वाली सीरीज है जो नई उम्मीद के साथ एक नए शहर में एक हॉस्टल में रहने के लिए आती है लेकिन वह उस जगह के इतिहास और छिपे हुए रहस्यों से अनजान है। उसे नहीं पता होता है कि अतीत से बचने के लिए वह जिस जगह से अपनी नई शुरुआत करने की सोच रही है, वहां उसके लिए नई चुनौतियां आने वाली है। उसके कमरे में ऐसी-ऐसी घटनाएं होंगी हैं जो उसकी जिंदगी को बुरे सपने में बदल देगी। सीरीज में सस्पेंस थ्रिलर है। खौफ की स्टार कास्ट पंकज कुमार और सूर्या बालाकृष्णन निर्देशित सीरीज में कई बढ़िया एक्टर्स और एक्ट्रेसेज नजर आने वाले हैं। देखिए उनकी लिस्ट... मोनिका पंवार राजत कपूर अभिषेक चौहान गीतांजलि कुलकर्णी शिल्पा शुक्ला